आईना टूटने का क्या मतलब होता हैं?
नमस्ते दोस्तों आज हम आपको आईना टूटने का क्या मतलब होता है इसके बारे में बताएंगे आईना टूटने का मतलब शुभ होता है या अशुभ आज हम इसके बारे में आपको जानकारी देंगे
आईना टूटने का शुभ या अशुभ क्या मतलब होता हैं?
वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर घर में लगा आइना अचानक से टूट जाए (Broken Mirror) तो इसका मतलब होता कि घर पर आने वाले किसी संकट को आईना ने अपने उपर ले लिया है और संकट टल गया है और टूटे हुए आईना को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए.
और टूटे हुए आईना में आपना चहरा कभी भी नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह अशुभ होता हैं इसलिए यदि घर का आईना अचानक टूट जाए तो उसे आप घर के बाहर तुरंत फेंकना चाहिए.
0 Comments