Sasural Simar ka 2 8 जुलाई 2021 के आने वाले एपिसोड में आप लोगों को देखने को मिलेगा कि आरव सिमर को समझाता हुआ मिलेगा आरव कहेगा कि इस घर में संभलकर रहो सिमर क्योंकि अगर तुम्हारा गाना बजाना बड़ी मां ने सुन लिया तो तुम नहीं जानती कि बड़ी मां क्या करेंगी क्योंकि उन्हें गाने से सख्त नफरत है इसलिए तुम घर में प्लीज गाना मत गाना फिर से सिमर आरव की बात मान लेती है
READ MORE: CHOTI SARDARNI 8TH JULY 2021 WRITTEN UPDATE
वहीं दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि बड़ी मां को गाने की आवाज सुनाई पड़ जाती है और वह आवाज सुनते सुनते कहती है कि कुछ आवाज इधर साइड से आ रही थी पता नहीं शायद हमारा वहम होगा फिर बड़ी मां वापस लौट जाती है
दूसरी तरफ सिमर आरव को थैंक यू बोलती है और कहती है कि आरव जी आपने हमारा सपना पूरा कर दिया तभी आरव बोलता है कि कैसा सपना सिमर तब सिमर बोलती है कि मेरा बहुत मन था जॉब करने का और आपने यह परमिशन दे कि मुझे धन्य कर दिया मैं बहुत खुश हूं तभी आरव बोलता है कि तुम मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए इतना कुछ कर रही हो तो मैं तुम्हारे लिए इतना नहीं कर सकता तभी सिमर मुस्कुराते हुए थैंक्स बोलती है
READ MORE: UDAARIYAAN 8TH JULY 2021 WRITTEN UPDATE
इधर दूसरी तरफ विवान और रीमा की पूरी बातें उसकी होने वाली पत्नी ने सुन ली है और वह कहती है कि इतना बड़ा धोखा तुमने मुझे दिया तुमने कभी बताया नहीं कि तुम भी मां से प्यार करते हो तुम ने मुझे और मेरे मां-बाप को भी धोखे में रखा तब दीवान बोलता है कि ऐसा कुछ बात नहीं है तुम मेरी बात तो सुनो तब वह लड़की बोलती है कि तुम अब देखो मैं क्या करती हूं मैं तुम्हारे परिवार के साथ क्या करती हूं अब तुम लोगों को बहुत महंगा पड़ेगा
वहीं विवान की होने वाली पत्नी रीमा से भी लड़ने लगती है और कहती है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई विवान के इतना करीब आने की तभी रीमा बोलती है कि बकवास बंद करो वह मुझसे प्यार करता है तभी रीमा और वह लड़की दोनों आपस में ही भिड़ जाते हैं इन दोनों को लड़ते देख विवान परेशान हो जाता है और वह चाह कर भी उस लड़की से शादी नहीं कर सकता है लेकिन यह बात तो तय हो गई है कि अब विवान रीमा से शादी करने वाला है क्योंकि रीमा ने इतना इमोशनल अत्याचार कर दिया है
फिलहाल आने वाला एपिसोड बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है आप सभी को क्या लगता है कमेंट करके जरूर बताएं
0 Comments