ससुराल सिमर का 2 आने वाले एपिसोड में आप लोग देखने वाले हैं जहां आरव बहुत गुस्सा होता है घर जाकर हद होती है इन लोगों ने मेरी जिंदगी और मेरे परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी है पहले बहन शादी के मंडप से भाग जाती है और दूसरी बहन शादी के मंडप में बैठकर मुझे से शादी कर देती है और एक बहन लौट कर वापस आती है और कहती है कि वह सब ठीक कर देगी परिवार के साथ रिश्ता जोड़ना ही नहीं चाहिए था में हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई मां ठीक कहती है कि मुझे इन लोगों से दूर रहना चाहिए
वहीं दूसरी तरफ सिमर सोच सोच कर परेशान है कि जब परिवार वालों को पता चलेगा Arav मुझसे तलाक मांग रहा है तो क्या होगा दरअसल दोस्तों आरव ने तलाक पेपर सिमर के हाथों सौंप दिए थे जिससे सिमर हाथ में लेकर रात भर उस तलाक पेपर को देखती रही और उसे एक पल में लग रहा था कि उससे सब कुछ छीन लिया है
उधर दूसरी तरफ Vivan और रीमा के बीच नजदीकियां बढ़ती है विवान जा रहा होता है लेकिन उसे खुद ही रीमा रोक लेती है इसी कारण यहां पर विवाद और Reema के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगती हैं दोस्तों इस रात ऐसा कुछ होगा कि रीमा विवान से शादी करने के लिए कहेगी दोस्तों आने वाले एपिसोड में ऐसा दिखाया जाएगा कि Reema और विवान के बीच सबकुछ हो चुका है ऐसे में विवान को गलतफहमी हो जाएगी कि उसने रीमा के साथ कुछ गलत तो नहीं कर दिया
इसीलिए एक बार फिर घरवालों को एक बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि विवान से शादी करके उसी घर की बहू बनना चाहेगी रीमा, रीमा ने पूरा प्लान सोचकर रखा है उसे पता है कि किस तरह उसकी बहन सिमर को परेशान करना है उसी घर में जाकर!
लेकिन दोस्तों यहां पर चाची का बहुत बड़ा सपना टूटने वाला है क्योंकि चाची ने विवान की शादी एक अमीर लड़की से कर दी थी लेकिन विवान जो है उन्हें अपनी मर्जी से शादी कर कर परेशान होने वाला है या फिर kahe की विवान को एक बहुत बड़ा झटका भी लगने वाला है
जीवन की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है आप लोगों को क्या लगता है कमेंट करके जरूर बताएं
0 Comments