Kundali Bhagya 13 July 2021 के आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि शर्लिन एक बड़ी चाल चलती हुई नजर आएगी और शर्लिन व पृथ्वी दोनों अपने बच्चे की मौत का बदला लेते हुए नजर आएंगे और प्रीता पर झूठे इल्जाम लगाएंगे और नई कहानी बनाते हुए उसे फंसाने की कोशिश करेंगे मायरा को और मायरा जाएगी घर से बाहर और मायरा के जाने के बाद करण की एक और बेस्ट फ्रेंड की वापसी होगी करण की बेस्ट फ्रेंड कौन होगी जिसके आने के बाद कुंडली भाग्य की पूरी कहानी बदल जाएगी आइए जानते हैं कि कुंडली भाग्य के 13 जुलाई 2021 के आने वाले एपिसोड में क्या क्या होगा
Read More: Udaariyaan 12 July 2021 Written Update
कुंडली भाग्य की 13 जुलाई 2021 के आने वाले एपिसोड में आप सभी देखने वाले हैं पृथ्वी शर्लिन के पेट में पल रहे बच्चे का मौत का बदला लेने के लिए गुस्से के साथ मायरा के कमरे में जाएगा और गुस्से से मारा से कहेगा कि तुमने ही शर्लिन का एक्सीडेंट कराया है यह कबूल कर लो नहीं तो तुम्हारे साथ बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा मुझे पुराने पृथ्वी मल्होत्रा बनने पर मजबूर मत करो जिसे सुनकर मायरा कहेगी कि मैं कबूल नहीं करने वाली तुमको जो करना है वह कर सकते हो
जिसके बाद पृथ्वी तुरंत शर्लिन के पास जाएगा और शर्लिन से बड़ा खुलासा करेगा कि तुम्हारी एक्सीडेंट कराने वाली और कोई नहीं बल्कि मायरा थी क्योंकि मायरा ने तुम्हें पीछे से धक्का मारा था जिसे सुनकर शर्लिन को बहुत ज्यादा गुस्सा आएगा और शर्लिन व पृथ्वी दोनों मिलकर एक बहुत बड़ा प्लान बनाएंगे
READ MORE: Anupama Serial 12 July 2021 Written Update
और उस प्लान को एक्सक्यूट करने के लिए जब पृथ्वी नीचे लूथरा हाउस पर सबको इकट्ठा करेगा तब सबसे बड़े राज का खुलासा करते हुए चाहेगा कि शर्लिन के एक्सीडेंट के पीछे और किसी का हाथ नहीं बल्कि इसका हाथ था और यह इशारा करते हुए वह प्रीता को कहेगा
यह कहानी तब पलटेगी जब प्रीता कहेगी कि जब शर्लिन का एक्सीडेंट हुआ था उस वक्त में पूरे टाइम करण से फोन में बात करते हुए जा रही थी और मैं शर्लिन का एक्सीडेंट कर ही नहीं सकती हैं और इसमें करण भी प्रीता का साथ देगा इसलिए पृथ्वी कहानी पलटते हुए कहेगा कि शर्लिन का एक्सीडेंट प्रीता जी ने नहीं किया है बल्कि शर्लिन का एक्सीडेंट करने वाली मायरा थी
जिसे सुनकर सारे परिवार वालों को शौक लगेगा और शर्लिन भी कंफर्म करेगी कि उसका एक्सीडेंट मेहरा ने किया था और एक नई कहानी बनाते हुए कहेगी कि वह मायरा के बारे में एक बड़ा राज प्रीता को बताने जा रही थी जो मायरा नहीं चाहती थी कि वह प्रीता को बताएं जिस वजह से मायरा ने शर्लिन को पीछे से ट्रक के सामने धक्का मार दिया और यह नई कहानी के कारण मायरा फंस जाएगी और वह जाएगी लूथरा हाउस से बाहर
लेकिन मायरा के जाने के करण की बाद एक नई बेस्ट फ्रेंड की वापसी होगी और वह कोई नहीं बल्कि मानसी श्रीवास्तव होगी और यह मानसी श्रीवास्तव करण के कॉलेज की बेस्ट फ्रेंड होगी और यह पॉजिटिव रोल में या नेगेटिव रोल में नजर आएगी यह तो आने वाले एपिसोड में आप सभी को पता चल जाएगा
0 Comments