Udaariyaan 26 June 2021 के आने वाले एपिसोड में आप लोग देखेंगे कि तेजो को प्रोफ़ेसर की जॉब करने से रोका जाने वाला है या फिर फतेह के घर वालों की तरफ से आने वाले एपिसोड में जैस्मिन को होने वाली है सबसे बड़ी गलतफहमी.
Udaariyaan 26 June 2021 के आने वाले एपिसोड बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाले हैं क्योंकि आने वाले एपिसोड में आप लोगों को देखने को मिलेगा हाई वोल्टेज ड्रामा, एक तरफ तेजो नौकरी करना चाहती है लेकिन फतेह के घर का एक रूल है कि उनके घर की कोई भी बहू या लड़की नौकरी बाहर नहीं कर सकती है जिसके कारण तेजो का दिल बहुत ही छोटा हो जाता है औरतें जो बहुत ज्यादा दुखी है लेकिन यहां पर फतेह तेजो को सपोर्ट करता हुआ नजर आता है
READ MORE: KUMKUM BHAGYA 26 JUNE 2021 EPISODE UPDATE.
आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि नासमझ अमरीश में जैसमीन के पास जाकर बोल दिया है कि आज भी फतेह जैस्मिन को याद करता है और लाइफ में कभी भी Move On नहीं कर सकता क्योंकि वह जैस्मिन का इंतजार कर रहा है लेकिन यहां पर फतेह अपने लाइफ में वह Move On नकरने के लिए सोच लिया है और जैस्मिन को होने वाली है बहुत बड़ी गलतफहमी.
आने वाला एपिसोड बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है क्योंकि इन तीनों का लव ट्रायंगल के रूप में सामने देखने को मिलेगा जिसके कारण इन तीनों में से एक की जिंदगी आने वाले खतरे के संकेत की ओर कर रही है.
0 Comments