Anupama Serial 1 July 2021 Today Episode Update:
अनुपमा के आने वाले एपिसोड 1 July 2021 में आपको देखने को मिलेगा क्यों काव्या को वनराज ऐसा सबक सिखाने वाला है जिसे वह जिंदगी भर याद रखेगी क्योंकि उसके मोबाइल में कुछ ऐसा दिखने वाला है वनराज को कि होश उड़ जाएंगे दोस्तों यहां पर होने वाली है वट सावित्री की पूजा जिस में गिर जाती है काव्या और उसके पैर में मोच आ जाती है और इस बात का काफी फायदा उठाती है और अनुपमा जो सबका भला चाहती है वह काव्या को उठाकर उसके रूम तक लाती है और उसकी दवाई भी देती है लेकिन काव्या घटिया चाल चलते हुए अनुपमा से अपनी मालिश करवाती है अनुपमा उसका दर्द देख कर मालिश तो कर देती है लेकिन उस पल को रिकॉर्ड करके रखना चाहती है और अनुपमा की इंसल्ट करने की कोशिश करती है लेकिन अनुपमा भी कम नहीं होती है वह भी कह देती है कि अब तुम्हें कोई भी दवाई और मालिश की जरूरत नहीं है अब तुम को दर्द भी कहा होगा क्योंकि तुम्हारे पास मेरी फोटो है तुम्हारे पैर छूते हुए जिससे काव्या के होश उड़ जाते हैं
तो वहीं दूसरी तरफ यह फोटोस वनराज देख लेगा काव्या के मोबाइल में, क्योंकि कुछ ऐसा ही देखने वाला है वनराज काव्या के मोबाइल में और जैसे ही वह अनुपमा की फोटो देखता है तो वनराज को गुस्सा आ जाता है और अनुपमा के साथ हुई इस हरकत को बन रहा है बर्दाश्त नहीं करने वाला है और काव्या को बुरी तरह से खरी-खोटी सुनाने वाला है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अनुपमा के साथ ऐसा करने की, अनुपमा तुम्हारे साथ इतना अच्छा बर्ताव करती है वह इस घर के लिए बहुत कुछ करती है तो इसलिए तुम यह नहीं कि इस घर के तौर-तरीके ही भूल जाओ आइंदा मैंने तुमको अनुपमा के साथ कुछ गलत करते हुए देखा तो मैं तुम्हारा वह हाल करूंगा जो तुमने सोचा भी नहीं होगा और वनराज काव्या को खूब सुनाता है व अनुपमा की तारीफ भी करता है जिससे काव्या को खूब बुरा लगता है लेकिन वनराज के गुस्से के सामने काव्या की एक भी नहीं चलती है इस तरह से वह काव्या को लास्ट वार्निंग दे देता है
वनराज का अनुपमा के प्रति प्यार साफ दिखाई दे रहा है आपको क्या लगता है आने वाले एपिसोड में क्या होगा कमेंट करके बताएं व अपडेट पाने के लिए बने रहें!
0 Comments