Madhya Pradesh Satna में ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी का मामला सामने आया है
Satna Collector FaceBook Page में इस कालाबाजारी के मामलें में बात करते हुए लिखा-
आज सुबह गुप्त सूचना मिली कि विंध्य इंजीनियरिंग कंपनी प्रोपराइटर राजीव कुमार जैन द्वारा सूचनादाता को 25000 रुपये में ऑक्सीजन सिलिंडर एवं 7000 रुपये में सिलिंडर की किट बेची गयी है पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर बताते हुए उसकी डिलीवरी नही दी जा रही है जिससे उन्हें शंका हुई कि अवैध व्या रहा है। चल उपरोक्त सूचना अनुसार GM DIC आर.के. सिंह द्वारा अनुसंधान किया गया, SDM राजेश शाही, CSP विजय प्रताप सिंह एवं कोलगवां थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही में 300 से अधिक ऑक्सीजन जम्बो सिलिंडर एवं लगभग 20 LPG सिलिंडर.जब्त किए गए, सिलिंडर की गिनती अभी चालू है । जब्त सिलिंडर का अधिग्रहण कर लिया गया है और यह मेडिकल प्रयोजन हेतु जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों को आवंटित किए जा रहे हैं । फर्म के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments