गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया इस में उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन और इजराइल के प्रोडक्ट पर बैन करने की बात कही, गौहर खान ने कुछ प्रोडक्ट की लिस्ट भी शेयर की और Fans से अपील की कि आप इन प्रोडक्टों को ना खरीदें
गौहर खान ने दिखा दिया कि देश से बड़ा उनके लिए उनका मजहब होता है दरअसल हम इसलिए बोल रहे हैं कि भारत का रुक फिलिस्तीन के साथ है ना ही इजराइल के साथ है वह दोनों पक्षों से शांति वार्ता की अपील कर रहा है और युद्ध खत्म करने की बात कर रहा है
गौहर खान ने फिलिस्तीन यो का समर्थन तो कर दिया लेकिन इसराइल ने भारत के लिए क्या किया वह भूल गई यह बताता है कि इनके लिए देश से बड़ा उनका मजहब है
कारगिल युद्ध में जब भारत को हथियार की जरूरत थी तब इजराइल सबसे पहला देश था जिसने भारत की Khul कर मदद की थी और उसे हथियार मुहैया कराया था यही नहीं जब भी भारत को कुछ जरूरत पड़ती है तो इसराइल सबसे पहला देश है जो खुलकर भारत का समर्थन करता है
गौहर खान का नाम उन एक्ट्रेस में शुमार है जो मोदी गवर्नमेंट की खुलकर निंदा करती हैं ऐसा पहली बार नहीं है जब गौहर खान का मजहबी रंग सामने आया है जब पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा था तब इन मजहबी लोगों का एक जवाब तक सामने नहीं आया
आपको याद होगा कि जब पाकिस्तान द्वारा कराए गए आतंकी हमले में उरी में हमारे कितने जवान शहीद हो गए थे तब इन्होंने पाकिस्तान प्रोडक्ट Ban की मांग तक नहीं की थी बल्कि गौहर खान की शादी में उनका लहंगा पाकिस्तान से बनकर ही आया था यह दोगलापन नहीं तो और क्या है?
यह वह लोग हैं जो खुद को लिबरल्स कहते हैं लेकिन हिंदू के मरने पर चुप और मुसलमान के मरने पर हल्ला मचाने लगते हैं
0 Comments