Madhya Pradesh News: अब घर बैठे मिलेगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार
*SDM व्योहारी सुश्री Priyanshi Bhanwar के निर्देशन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्योहारी मे शुरू की गयी टेली मेडिसिन की सुविधा क्षेत्र मे बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं नगरवासियो को समुचित उपचार दिलाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
इसी कड़ी मे आज SDM सुश्री प्रियांशी भंवर के निर्देशन मे BMO द्वारा टेली मेडिसिन प्रणाली की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्योहारी मे की गयी टेली मेडिसिन के द्वारा जो पॉजिटिव मरीज अपने घरों मे होम आइसोलेशन मे है यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वो प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक ड्यूटी अनुसार डॉक्टर से अपने फ़ोन के माध्यम या अपने व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क कर पाएंगे
इससे अस्पताल मे आने वाले मरीजों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना होगा और उन्हें अपने घर बैठे स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।
डॉक्टर *ए पी पटेल* (दांत चिकित्सा अधिकारी)
ड्यूटी समय 4:00 p.m. से 6:00 p.m. तक
दिन सोमवार मंगलवार
डॉक्टर. *अजय गुप्ता*
(आयुष चिकित्सा अधिकारी)
ड्यूटी समय 4:00 p.m. से 6:00 p.m. तक
दिन-बुधवार, गुरुवार,शुक्रवार, शनिवार, रविवार इत्यादि दिन ड्यूटी रहेगी *कोविड-19 महामारी के दौर में एकता और भाईचारे को दीजिए प्रधानता SDM प्रियांशी भंवर कोरोना जाति, धर्म, रंग, पंथ,भाषा या सीमाओं से परे है हमारा शत्रु अधिक ताकतवर हो कर लौटा है इस परिस्थिति में हमारी एकता ही हमारा शस्त्र हैं कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है सैंकड़ो स्वास्थकर्मी आपकी सेवा में दिन रात एक किए हुए हैं
पूरा प्रशासन और पुलिस महकमा अपनी परवाह किए बिना आपकी सुरक्षा के लिए सड़क पर है दो हाँथ जोड़कर निवेदन है की ऐसे में कोरोना के संबंध में दिशा, निर्देशों का सख्ती से पालन करें विश्व पे आए इस संकट का मिल के सामना करें तमाम चुनौतियों के बावजूद, हमारे पास पहले से बेहतर अनुभव, संसाधन और इसकी वैक्सीन भी है ज़्यादा से ज़्यादा घर पर रहें कोविड प्रोटोकॉल का पूरी ज़िम्मेदारी से पालन करें कोई भी लक्षण दिखने पर त्वरित जाँच कराएँ सतर्कता और सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ इलाज है।
0 Comments