Beohari SDM सुश्री Priyanshi Bhanwar ने की लोगों से अपील सेवाभाव वाले लोग साथ आए और प्रशासन इस कोविड महामारी में सहयोग करें
Madhya Pradesh के Shahdol Distric Beohari क्षेत्र की SDM Priyanshi Bhanwar ने लोगों से अपील की कि वे इस महामारी में प्रशासन की और लोगों की मदद करें Beohari SDM Priyanshi Bhanwar ने अपने Facebook Page पर लिखा-
SDM Priyanshi Bhanwar Beohari के अंतर्गत सभी युवाओं से मेरा मेरा आग्रह है की वो इस Covid-19 महामारी के Time आगे आये और Beohari की Corona Virus Infection की चैन को तोड़ने मे प्रशाशन की मदद करें यदि आप किसी भी रूप मे Beohari के प्रशाशन की मदद करना चाहते है तो आगे आइये नीचे कमेंट बुक्स मे अपना नाम और फ़ोन नम्बर टाइप करें हमारी.टीम आपसे संपर्क करेंगी मेरी व्योहारी नगरवासी एवं क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील है कि वह इस Covid-19 में सहभागी बनकर Covid-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में प्रशासन को अपना योगदान दें। Covid-19 के विरुद्ध लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम सबको Corona Rules का पालन करना जारी रखना है।
हमे आपके सहयोग की आवश्यकता है चाहे वो गरीब के लिए दो रोटी देना हो चाहे इमरजेंसी के समय अपनी गाड़ी को जरूरतमंद मरीज को देना हो चाहे बिना मास्क घूमते व्यक्ति को मास्क देना हो चाहे जरुरत पड़ने पर हमारे साथ कदम से कदम मिला पेट्रोलिंग करना हो व्योहारी को सुरक्षित रखने के लिए आइये मेरे साथ होकर एकजुटता का सन्देश देते हुए अपने इस शहर को बचाये कोरोना के इस संक्रमण की चैन रोकने मे हो सकता है प्रशासन पुलिस आप पर सख़्ती कर दे परन्तु इसका ये मतलब कभी नहीं है की हम आपको ठेस पहुंचना चाहते हो समय इतना कठिन है की हमारे स्वयं के कर्मचारी संक्रमित हो रहे है उन्हें आपके सहयोग आपके हौसले की जरुरत है में आशा करती हु आपके घर के बार पेट्रोलिंग करता कोई पुलिस का सिपाही हो या कॉन्टेनमेंट एरिया की ड्यूटी करता कोई नगर पालिका का कर्मचारी आप कभी उसे एक गिलास पानी तो देकर देखिये कभी चाय तो पूछिए वो भी आपका ही भाई है बस फर्क इतना है आप घर में है और वो आपकी रक्षा मे बाहर आइये और #मेरा_व्योहारी मेरी जिम्मेदारी अभियान का हिस्सा बनिए।
0 Comments