
परंतु यह हिंसा हुई क्यों:
इसका मुख्य कारण था jessi नामक खालिस्तान समर्थक जिसने खाली स्थान के समर्थन में और भारत के विरोध बातें बोलना शुरू किया इस पर हरियाणवी प्रवासियों ने जमकर विरोध किया और खरी खोटी सुनाई इसके बाद jessi हरियाणवी लड़कों को हैरिस पार्क में लड़ने की चुनौती देती
झड़प के पहले ही khalistani गुंडों ने खाली स्थान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए हरियाणवी लड़कों ने भड़क कर खालिस्तानी गुंडों पर धावा बोल दिया इस लड़ाई में दोनों पक्षों में घायल हुए लेकिन खड़काओ वीडियो बनाने वाले jessi को अधिक चोट आ गई उसने बाद में हरियाणवी लड़कों को देख लेने की बात कह दी इसके बाद हरियाणवी लड़कों ने उसे और कूट दिया
Khalistanis ने सोचा था कि वह गुंडई करेंगे तो भारतीय उनके मुंह ना लगेंगे या डर कर भाग जाएंगे लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा कि यह हरियाणवी समूह है जो चुनौतियों से भागने पर विश्वास नहीं करते और उनकी सारी की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई
फलक यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है सोशल मीडिया में दोनों पक्षों में अभी खूब गर्मा गर्मी है 9news के मुताबिक पंजाबी हरियाणवी समुदाय के लोगों ने इस पूरे मामले को संभालने के लिए खुद मोर्चा संभाला है फिलहाल पूरा मामला सिडनी पुलिस ने दर्ज कर लिया है
0 Comments