मुंबई में टीवी एक्टर समीर शर्मा की मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि समीर शर्मा का शव संदिग्ध हालत में घर में लटका हुआ मिला, आशंका जताई जा रही है कि समीर शर्मा ने 2 दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थीं
पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
समीर शर्मा ने कई टीवी सीरियल पर काम किया था एक और टीवी कलाकार समीर शर्मा ने खुदकुशी की है उनका शव उनके घर में लटका हुआ मिला
पुलिस की जानकारी के द्वारा कल मलाड पुलिस स्टेशन है जो लोकल पुलिस स्टेशन है नेहा नामक इमारत में एक शख्स की लाश पंखे से लटकी हुई हैं ऐसी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने बॉडी को नीचे उतारा हालाकिं बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है
टीवी इंडस्ट्री अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के मौत से उभर नहीं पाएंगे कि एक और एक्टर ने सुसाइड कर लिया टेलीविजन के मशहूर कलाकार समीर शर्मा ने अपने मलाड के फ्लैट में सुसाइड कर लिया
समीर शर्मा टेलीविजन के जाने माने कलाकार थे बहुत सारे सीरियल में उन्होंने काम किया था रिपोर्ट की माने तो बिल्डिंग के वॉचमैन ने डेली राउंडअप के दौरान सीलिंग से लटकती बॉडी को नोटिस किया और फिर पुलिस को फोन किया
पुलिस ने बताया कि बाडी की दशा देखकर लग रहा है कि समीर ने दो दिन पहले ही यह कदम उठाया होगा
#ripsameersharma #sameersharma
#ripsameer #sameersharma
0 Comments