जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35a को हटाए जाने के 1 साल हो गए हैं कभी आतंक और अलगाववाद का गढ़ बन चुके अनंतनाग के लाल चौक पर आज देश का तिरंगा बैकहौल माहौल पर फहराया गया
बीजेपी नेता Rumysa Rafiq ने अनंतनाग के लाल चौक पर तिरंगा फहरा कर सलामी दी, दरअसल अनंतनाग के चौक पर अक्सर अलगाववादी लोगों को भड़का कर पत्थरबाजी करवाया करते थे लेकिन पिछले 1 साल में इन घटनाओं में कमी आई है
सुरक्षाबलों ने आतंकवाद पर बड़ा प्रहार किया है और इस साल कई बड़े आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए हैं
आपको बता दें कि केंद्र सरकार पिछले साल 5 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से 370 को निष्प्रभावी किया था
इसके साथ ही सरकार ने जम्मू कश्मीर को दो भागों में बांट कर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाया था इसमें एक राज्य जम्मू-कश्मीर और दूसरा हिस्सा लद्दाख है
1 Comments
nice information defence news in hindi
ReplyDelete