वही हाल ही में कंगना राणावत ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत करके बताया कि नेपोटिज्म पर बोलकर उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी
कंगना ने करण जौहर के शो पर नेपोटिज्म की बहस को महज एक मजाक बताते हुए याद किया कि कैसे वह एपिसोड बाद में उनके करियर के लिए खतरनाक बन गया कंगना ने नेपोटिज्म से मिली चौथ के बारे में खुलकर बातचीत करी
कंगना राणावत ने कहा एक नहीं बल्कि कई चुनौतियां थी और इनमें से मुझे लगा कि शायद नेपोटिज्म को मैं झेल सकती हूं और 1 दिन इसे अपने पक्ष में बदल सकूंगी लेकिन यह आसान खेल नहीं था बल्कि मेरे टॉप स्टार बनते ही यह मेरे लिए जहर की तरह और जानलेवा बन गया हम जिस तरह के समाज में है जैसे लोगो के बीच साथ काम कर रहे हैं उनमें से 90% लोग फिल्म परिवार के हैं या उनके करीबी हैं
कंगना राणावत आगे कहती हैं कि मुझे क्या पता था कि यह लोग इतने खतरनाक हैं मुझे नहीं पता था कि मेरी यह बात मौत की वजह भी बन सकती है मुझे क्या पता था यह मजाक सिर्फ मजाक तक नहीं है यह सिर्फ फिल्में छीनने को लेकर या फिल्मों तक ही नहीं बल्कि यह प्रतिशोध बन जाएगा उस वक्त मैंने इसे बेहद हल्के में ले लिया था लेकिन इसे इतने हल्केेे में नहीं लेना चाहिए
इसके बाद उन्होंने मुझ पर हमला करना शुरू किया उन्होंने मुझ पर अपराधिक केस करने की कोशिश की, मेरे ब्रांड को बर्बाद करने की कोशिश की, मेरी फिल्में चीनी और मेरी इमेज पूरी तरह से खराब की जब तक मणिकर्णिका नहीं आई मुझे लगता है कि ऐसा ही कुछ सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी हुआ होगा उन्हें इतनी बुरी तरह से परेशान किया गया क्योंकि वह अकेले थे और मुझे सपोर्ट कर रहे थे
बताते चलें कि नेपोटिज्म के इस डिबेट में कंगना राणावत ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस का नाम बीच में घसीट लिया और उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस का नाम दे दिया इसके बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बट गई है और सोशल मीडिया पर छाई है बहस कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं
0 Comments