जहां कई लोग tik tok या यूट्यूब पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं वहीं इस मामले पर अब खुद carry minati यानी अजय नागर ने चुप्पी तोड़ी है दरअसल इस मामले को लेकर खुद carry minati ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है
Carry minati ने लिखा कि बड़े होते हुए मैंने हमेशा यही चाहा कि videos बनाओ और लोगों को एंटरटेन करूं जब मैं 10 साल का था तबसे वीडियो बना रहा हूं और मुझे अब तक रोका नहीं गया मैंने अपनी उम्मीदें, सपने, खून पसीने मेरी पूरी जिंदगी को यूट्यूब के व अपने लोगों के नाम कर दिया
एक UGC प्लेटफॉर्म जहां पूरा कांटेक्ट यूजर्स और मेरे जैसे क्रिएटर बनाते हैं जिन्हें लगता है कि वह पूरे लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं इसे स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन यह वीडियो Ban ही रहेगा और इसे रिस्टोर करना मुश्किल है
इस वीडियो ने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कहने के लिए हम बस एक दिन दूर ही थे कि यूट्यूब पर ग्लोबली सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाला और सबसे ज्यादा नॉट पॉपुलर म्यूजिक वीडियो एक इंडियन क्रिएटर का है कभी-कभी सबसे बड़े अचीवमेंट आसान टारगेट बन जाते हैं ऐसे में पर्याप्त जवाब ना मिलने से सबसे ज्यादा निराशा होती है मैं यही कह सकता हूं कि यह बहुत निराशा भरा दिन रहा आप सभी लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद जो आपने मेरे लिए दिखाया जिंदगी ने मुझे बार-बार सिखाया है और आज भी मुझे दिखाया आखिर में जो मुझे सबसे ज्यादा मैटर करती है वह आपका प्यार और मेरा comitment है जो मुझे आपको इंटरटेन करना है और apke साथ हमेशा ईमानदार रहना है हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद
बता दें कि इस वीडियो को अपलोड करते वक्त carry minati के अपलोड करते वक्त 10.5 मिलियंस फॉलोअर्स थे जो अब 16.5 मिलियन से ज्यादा है इस वीडियो पर 70 मिलियन से ज्यादा व्यू और 10 मिलियन से ज्यादा लाइक इसके साथ ही यह वीडियो भारत का सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाला वीडियो बन गया अपलोड होने के 5 दिन बाद यूट्यूब में इस वीडियो को यह कहकर हटा दिया कि वह उसकी गाइडलाइंस के खिलाफ है उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #justicforcarryminati ट्रेंड कर रहा है
0 Comments