इसराइल में लंबे समय से चले आ रहे हैं राजनीतिक गतिरोध के बाद बेंजामिन नेतन्याहू को पांचवी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है लेकिन इससे कुछ ही घंटे पहले इसराइल में मौजूद चीनी राजदूत में अचानक मौत से इजराइल में हड़कंप मच गया है
चीनी राजदूत Duwei के कश्यप उनके हर जानिया घर से स्थित बरामद किया गया है उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत की अभी कोई वजह सामने नहीं आई है क्योंकि उनके शरीर पर किसी भी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं तू आशंका जताई जाती है कि इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी
इजराइल में मौजूद चीनी दूतावास ने तो इस पर किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया है लेकिन israel विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है इजरायली मीडिया के मुताबिक घटना का पता लगने के बाद से पुलिस इस बात की जानकारी पता लगा रही है
58 साल के Duwei को corona वायरस महामारी के बीच फरवरी में दूत नियुक्त किया गया था... उनकी पत्नी और एक बेटा है जो इस वक्त इसराइल में नहीं है इजराइल और चीन के बीच अच्छे संबंध है अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के दौरे पर Duwei ne पॉम्पियो के टिप्पणियों की निंदा की थी जिसके 2 दिन बाद Duwei की मृत्यु हो गई
बताया जा रहा है कि हमें की विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ne इजराइल में चीनी निवेश की निंदा की थी और चीन पर corona महामारी के जानकारी छुपाने का भी आरोप लगाया था अब Duwei की मौत की वजह क्या है यह पुलिस की तफ्तीश के बाद पता चल पाएगा फिलहाल तो उनकी मौत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं
0 Comments