अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का corona वैक्सीन पर बड़ा दावा
1. Trump: साल के अंत तक हमारे पास होती corona वैक्सीन
2. फाइनल वैक्सिंग के करीब फार्मासिटिकल कंपनी
3. माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेस्ट का दावा
4. विश्व को कोरोना vaccine 1400 करोड़ डोज की जरूरत
दुनियाभर में कहर बरपा रहे coronavirus की वैक्सीन साल के अंत तक तैयार हो जाएगी यह कहना है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का, रविवार को फॉक्स में उसके कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया उन्होंने कहा
1. हम पहले से कई जल्द तैयार कर लेंगे वैक्सीन
2. इस साल के अंत तक तैयार हो सकता है
3. हम इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं
4. सप्लाई लाइन तैयार की जा रही
5. यहां तक कि हमारे पास फाइनल वैक्सीन भी तैयार है
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कई फार्मासिटिकल कंपनियां इसे तैयार करने की जल्द करीब में है
कोरोना वैक्सीन के ट्रंप के दावों के उल्ट अमेरिका नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इनफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर एंथनी फासी ने हाल ही में कहा था कि वैक्सीन अगले साल जनवरी तक तैयार हो सकता है ऐसा तब होगा जब दवा कंपनियां पूरी जांच और मंजूरी से पहले इसका उत्पादन शुरू करने को तैयार है
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन को तैयार करने में 18 महीनों का समय लगेगा बता दे कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अमेरिका के हेल्थ एंड हुमन सर्विस के साथ वैक्सीन तैयार करने के लिए साझेदारी की हैं कंपनी ने 2021 की शुरुआत तक वैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी मिलने की बात कहीं
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार वैक्सीन प्रभावी होगा तो सितंबर से इसे बड़े पैमाने में बाटा जा सकेगा वहीं डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर के कई देश वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं ब्रिटेन में तो क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू हो चुका है यूरोपीय यूनियन ने इसके लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम के नेतृत्व करने की घोषणा की है
वही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेस्ट का मानना है कि अगर कोरोना वायरस का टीका बना लिया जाता है तो विश्व में करीब 1400 करोड़ डोज तैयार करने की जरूरत होगी अपने ब्लॉग में उन्होंने बताया कि डोज को दुनिया के हर हिस्से में जल्द से जल्द भेजना होगा बिल गेस्ट ने आगे कहा कि टीका अगर सिंगल डोज में ही प्रभावशाली साबित होता है तब भी 700 करोड़ डोज तैयार करने होंगे अगर 2 डोज की जरूरत हुई तो 1400 करोड़ डोज बनाने होंगे इस काम में 9 महीने से 2 साल तक लग सकते हैं उन्होंने दावा किया कि इस समय 8 से 10 दी को पर काम हो रहा है जिनमें से किसी को भी सफलता मिल सकती है
0 Comments