Bandra station पर सियासी बवाल
Mumbai बांद्रा स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा होने के मामले पर पुलिस ने विनय दुबे नामक शख्स को हिरासत में ले लिया है विनय दुबे को नवी मुंबई की पुलिस ने हिरासत में लिया और मुंबई पुलिस को सौंप दिया
lockdown के बीच भीड़ को गुमराह करने का आरोप है विनय दुबे 'चलो घर की ओर' कैंपियन चला रहा था अपने फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट पर उसने बांद्रा में टीम के होने की बात कही गई थी इस मामले में पुलिस ने 1000 लोगों के खिलाफ F.I.R. दर्ज की है वहीं दूसरी ओर इस मामले पर सियासत जारी है आप इस सियासी मैदान पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत कूद पड़े हैं संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा पर हमला बोला है संजय रावत ने कपिल मिश्रा पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया है साथ ही यह भी कहा कि कपिल मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बात नहीं मान रहे हैं
संजय रावत ने कहा कि corona के खिलाफ लड़ाई में हम सब को एकजुट होना चाहिए लेकिन कपिल मिश्रा जैसे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी नहीं सुने रहे है बांद्रा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं मुंबई पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ F.I.R. दर्ज करनी चाहिए दरअसल कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में मुंबई में जुटी भीड़ पर सवाल उठाए थे कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था
तीन कड़वे सवाल
1. अगर घर जाने वाले मजदूर की भीड़ तो इनमें किसी के पास बड़े बैग, थैले या सामान क्यों नहीं
2. भीड़ जामा मस्जिद के सामने क्यूं
3. महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक lockdown पहले ही घोषित किया था तो आज हंगामा क्यों
यह साजिश है
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने
सरकार को घेरा था और इस स्थिति के लिए उद्धव सरकार को जिम्मेदार ठहराया था
0 Comments