Coronavirus:
राज्यों के मुख्यमंत्री ने 21 दिन बाद lockdown खत्म करने पर क्या दी अपनी प्रतिक्रिया.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार corona संकट पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में lockdown को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है हालांकि 14 अप्रैल के बाद भी देश में lockdown होने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं कई राज्य सरकारें और विशेषज्ञ इसके पक्ष में नहीं है और केंद्र सरकार से इसे बढ़ाने की बात कर रहे हैं
खबरों की मानें तो केंद्र सरकार भी इस पर विचार कर रहा है कई राज्यों की तरफ से इसे लेकर लगातार कहां जा रहा है हालात के मुताबिक ही lockdown पर फैसला लिया जाएगा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को पीएम मोदी से मांग की थी कि मौजूदा हालात को देखते हुए lockdown और आगे तक बढ़ाया जाए कई राज्यों ने भी इसी तरह के संकेत दिए थे
असम के सीएम सर्वानंद ने कहा कि lockdown खत्म होने के बाद भी राज्य में बाहर के लोगों को प्रवेश देने के लिए परमिटेड पास की व्यवस्था लागू होगी
राजस्थान में lockdown खोलने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसे खोलने के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाया जाएगा उन्होंने कहा कि इसे 21 दिन होने पर तुरंत नहीं हटाया जा सकता
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी lockdown बढ़ाने के संकेत दिए हैं शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी बढ़ाएंगे
वही उत्तर प्रदेश की सरकार में भी इसी तरह के कुछ संदेश दिए थे मतलब कोई राज्य lockdown खत्म करके रिक्स नहीं लेना चाह रहा है ऐसे lockdown जारी रखने के लिए पीएम मोदी की हरी झंडी का इंतजार है
0 Comments