IPL 2020: virat kohli RCB के फैसले पर नाराज हुए.
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) स्टार से भरी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(RCB) ने बुधवार को इस चौंकाने वाला फैसला किया
IPL मैं सबसे ज्यादा स्टार से भरी हुई team ने अपने प्रदर्शन से फैंस को कई बार हैरान किया है virat kohli और एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के होने के बावजूद भी हर बार फ्लॉप रहती है बुधवार को RCB ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना लोबो हटा दिया इसके साथ कप्तान कोहली भी हैरान रह गए! इस तरह के सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर गायब होने से तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया में चल रही है, कयास लगाए जा रहे हैं कि team नए सीजन में नए लोगों के साथ उतरेगी virat kohli को सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी जब उन्होंने देखा तो हैरान रह गए
Virat kohli ने team को tag करते हुए लिखा-
Post गायब हो गया और कप्तान को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई, कृपया बताएं अगर आपको किसी तरह मदद की जरूरत है!
वहीं बुधवार को भी टीम के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि-
आखिर यह क्या गूगली है आपकी प्रोफाइल पिक्चर और स्टाग्राम पोस्ट कहां गायब हो गए!
AB डिविलियर्स ने भी इस तरह फोटो और लोबो गायब होने पर हैरानी जताई थी और ट्वीट करते हुए लिखा था-
RCB के सोशल मीडिया अकाउंट को क्या हुआ है मैं करता हूं यह सिर्फ रणनीति के लिए है
आपको बता दे RCB नए नाम और नए लोबो के साथ दुनिया के सामने जल्द ही आने वाली है!
0 Comments