तेजी से फैल रहे corona virus के कहर से चीन में हाहाकार मच गया है इस virus से अब तक 304 लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 14,380 हो गई है जो कि अभी अस्पताल में भर्ती हैं, corona वायरस का कहर चीन में थमने का नाम नहीं ले रहा है corona वायरस से सबसे ज्यादा बुबोई प्रांत प्रभावित हुआ है बुबोई में करीब 2990 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही मरीजों की संख्या 20000 हो गई है जिन्हें निगरानी में रखा गया है
लेकिन सूत्रों से पता चला कि चीन जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या छुपा रहा है असल में इसकी संख्या अधिक है corona वायरस संक्रमित चीन की सीमाओं से निकलकर दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है दुनिया भर में 22 से अधिक देशों में संक्रमित लोगों की पहचान हुई है बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के देशों ने चीन से लौटने वाले लोगों के लिए सीमाओं को बंद कर दिया है
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने हर उस यात्री की एंट्री पर रोक लगा दी है जो हाल ही में चीन की यात्रा पर गए थे या फिर चीन में थे. चीन का बुहान शहर इस वायरस का मूल शहर है जहां दिसंबर में इस वायरस की जानकारी मिली थी इससे पहले रूस जापान पाकिस्तान इस तरह की यात्रा को प्रतिबंध कर चुके हैं
लेकिन सूत्रों से पता चला कि चीन जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या छुपा रहा है असल में इसकी संख्या अधिक है corona वायरस संक्रमित चीन की सीमाओं से निकलकर दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है दुनिया भर में 22 से अधिक देशों में संक्रमित लोगों की पहचान हुई है बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के देशों ने चीन से लौटने वाले लोगों के लिए सीमाओं को बंद कर दिया है
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने हर उस यात्री की एंट्री पर रोक लगा दी है जो हाल ही में चीन की यात्रा पर गए थे या फिर चीन में थे. चीन का बुहान शहर इस वायरस का मूल शहर है जहां दिसंबर में इस वायरस की जानकारी मिली थी इससे पहले रूस जापान पाकिस्तान इस तरह की यात्रा को प्रतिबंध कर चुके हैं
0 Comments