Vladimir putin के बाद Russia का दूसरा सबसे बड़ा ताकतवर शख्स कौन है
Russia को Mikhail Mishustin के रूप में एक नया प्रधानमंत्री मिल गया है उनके बारे में 1 दिन तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे और मौजूदा राष्ट्रपति पद vladimir putin हमसाया कहे जाने वाले दमित्री मेदवेदेव को जनता की Nazro से हटा कर एक ऐसे शख्स को दी गई है Jinke बारे में लोगों ने कम ही सुना है बीते 48 घंटों में रूस में जो हो रहा है उससे यह स्पष्ट हो गया है संविधान में बड़े बदलाव करके Putin ने परिवर्तन का एक नया दौर शुरू किया है
का अगला Plane क्या है और वह kya करने वाले हैं इस बारे में अभी saaf तौर पर कहना मुश्किल है लेकिन दिमित्री मेदवेदेव को पद से हटाकर उन्होंने यह संकेत जरूर दे दिया है कि वे उनकी नजरों से उतर चुके हैं
लोगों का कहना है कि दिमित्री मेदवेदेव को Putin का हमेशा भरोसेमंद साथी माना गया था लेकिन Russia जिन आर्थिक समस्याओं का सामना अभी कर रहा उनका एग्जाम कहीं ना कहीं दिमित्री पर डाला जा रहा है इस वर्ष राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए Putin ने कहा था कि वे अमेरिका और पश्चिम के उन देशों को तेवर दिखाने की जगह Russia के सामाजिक कल्याण पर ध्यान देंगे, माना जा रहा है कि इसीलिए एक New चेहरे को सामने लाया जा रहा है Jiske बारे में Russia का सरकारी मीडिया अच्छे-अच्छे संदेश दे रहा है
लोगों को बताया जा रहा है Mikhail Mishustin तजुर्बे कार है और रूस की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए परिपूर्ण है रूस की राजधानी में 53 वर्ष Mikhail Mishustin का कद बेहद मामूली रहा है लेकिन गुरुवार शाम को उनके नाम का प्रस्ताव रूसी संसद के निचले सदन में पहुंचा तो किसी एक सदस्य ने भी उनके खिलाफ वोट नहीं किया, 1998 के रूस के बाद के tax विभागो में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और 2010 में उन्हें रूस के केंद्रीय टैक्स समिति का पद बनाया गया रूस के टैक्स प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए उनके काम की प्रशंसा की जाती रही है
उनकी अधिकारिक बायोग्राफी के अनुसार वह Economics मैं P.H.D. कर चुके हैं रूसी समाचार एजेंसी ताश के मुताबिक Mikhail ने 90 के दशक में इंटरनेशनल computer क्लब नाम की एक कंपनी के लिए भी अपनी आईडी एक्सपर्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दी, Mikhail का मानना है कि आर्टिफिशिय और डिजिटल तकनीकों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए" mikhail ने कहा है कि वह मौजूदा व्यवस्था में और सरकारी ढांचा में कई बुनियादी बदलाव करने वाले हैं
Russia कि राजनीतिक विश्लेषक इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि वह एक अस्थाई चेहरा है या पुतिन के बात कोई और Russia की बागडोर संभालने वाला है
0 Comments