विरोध के बाद भी Chhapaak फिल्म ने पहले दिन इतने पैसे कमाए!
10 जनवरी को दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, Deepika padukone की Chhapaak और Ajay Devgn की Tanhaji
जहां chhapaak Acid attack लक्ष्मी के जीवन पर आधारित फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोडूसर की लंबी लिस्ट में Deepika padukone भी शामिल है
वही Tanhaji मराठा बहादुर tanhaji के जीवन पर आधारित है यह फिल्म 2D और 3D फार्मेट के साथ-साथ हिंदी और मराठी दोनों स्क्रीन में मौजूद है
First day collection:
Box office के मुताबिक Tanhaji की पहले दिन की कमाई ₹16 करोड़ रही, महाराष्ट्र में इस फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा वहीं नॉर्थ और ईस्ट India में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया, हालांकि साउथ में ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला वहां अच्छी कमाई नहीं हो पाई
Chhapaak की पहले दिन की कमाई 4 करोड़ रही, इसकी मेन वजह Deepika padukone के JNU जाने पर कुछ लोगों ने इस फिल्म को बायकाट करना शुरू कर दिया था, कुछ ने सपोर्ट किया था तो कुछ नहीं विरोध किया था
इसके अलावा जिस लक्ष्मी अग्रवाल Acid Attack के ऊपर Chhapaak फिल्म बनी है उनके वकील अपर्णा भट्ट ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की
अपर्णा भट्ट का कहना था कि उन्होंने लंबे वक्त तक लक्ष्मी का केस लड़ा, फिल्म की स्क्रिप्ट पर मदद की लेकिन फिल्म में उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया!
0 Comments